समरनीति न्यूज, लखनऊ: ‘सोनम वेबफा है…’ यूपी के गाजीपुर से लेकर इंदौर और मेघायल तक हल्ला मचा है। बीते 28 दिनों से इन तीन राज्यों समेत पूरे देश में चर्चा का बिंदु रही इंदौर कपल मिसिंग केस में सोनम रघुवंशी को ही पति का हत्यारा बताया जा रहा है। बताते हैं कि सोनम ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश अपने प्रेमी राज कुशवाहा नाम के युवक के साथ मिलकर रची थी।
मेघायल में मिली थी पति की लाश और सोनम लापता..
सिर्फ 28 दिन पहले सात फेरे लेकर 20 मई को पति के साथ हनीमून पर शिलांग (मेघालय) चली गई।
वहां पति की लाश एक खाई में मिली और सोनम लापता..। इस खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। मेघालय से लेकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में यही कपल मिसिंग केस सुर्खियों में छाया रहा। तीनों राज्यों की पुलिस लगातार दोनों की तलाश में जुटी थीं। खासकर मेघायल की पुलिस।
17 दिन बाद इंदौर मिसिंग कपल कहानी में नया ट्विस्ट
अब 17 दिन बाद जो खुलासा हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया है। कहानी में जबरदस ढंग से नया ट्विस्ट आया है, जिस सोनम को लापता माना जा रहा था, वह यूपी के गाजीपुर में जिंदा मिली। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। मेघालय पुलिस को सूचना दी गई है।
शादी से पहले से चल रहा था 5 साल छोटे कर्मचारी से अफेयर
खुलासे से पुलिस के भी होश उड़ गए हैं। सूत्रों का कहना है कि सोनम का पहले से एक युवक से अफेयर चल रहा था। उसी के चलते उसने पति की हत्या की साजिश रची। राजा को प्रेमजाल में फंसाकर शिलांग ले गई। वहां सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कराई और गायब हो गई।
11 मई को शादी, फिर 20 से शुरू हनीमून और 23 को हत्या
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हिंदू-रीति-रिवाजों से हुई थी। यह कपल 20 मई को हनीमून के लिए शिलांग रवाना हो गया। 22 मई तक दोनों की वहां लोकेशन मिली। इसके बाद दोनों के फोन स्विच आफ और लापता होने की खबर आई। 24 मई को राजा का शव एक गहरी खाई में लावारिश मिला। हाथ पर बने टैटू से पहचान हुई। मगर सोनम लापता हो गई थी।
बदहवास हालत में गाजीपुर में हाइवे के ढाबे पर पकड़ी गई सोनम

9 जून की सुबह 3 से 4 बजे के बीच सोनम गाजीपुर के नंदगंज इलाके में एक ढाबे पर पहुंची। बताते हैं कि वहां से उसने ढाबा संचालक के फोन से अपने भाई मोबाइल पर वीडियो काॅल कर बातचीत की। भाई ने तुरंत इंदौर पुलिस को जानकारी दी।
मेघालय पुलिस का खुलासे का दावा-सुपारी देकर हुई हत्या-चार गिरफ्तार
फिर गाजीपुर पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया। उसे वन स्टाप सेंटर में मेडिकल जांच के लिए रखा गया है। उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेघालय के डीजीपी एल. नोंग्रांग ने पुष्टि की है कि इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या में उसकी पत्नी सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इनमें एक उसका प्रेमी राज कुशवाहा है। बाकी तीन उसके दोस्त हैं। पूरी पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस तरह सोनम और उसके प्रेमी को मिलाकर तीन अन्य आरोपी भी हैं। बताते हैं कि सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा उसी की कंपनी में काम करता था। वह उससे 5 साल छोटा भी है। दोनों के बीच कई साल से प्रेम संबंध थे।
ये भी पढ़ें: यह कैसा प्यार : जिसके लिए लड़की से लड़का बनी, वहीं धोखा दे गई, अब आगे..
ये भी पढ़ें: …जरा संभलकर उठाएं काॅल, लड़की ने अश्लील Video call कर वसूले कई लाख
शादी-हनीमून और हत्या..सोनम ने ही कराई थी पति राजा की हत्या-इंदौर कपल मिसिंग केस