Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: क्रिकेट टूर्नामेंट में डीसीए ग्रीन ने 14 रनों से जीता मैच

Banda: DCA Green won match by 14 runs in cricket tournament

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा पुलिस लाइन में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन हो रहा है। आज इसका पहला मैच DCA Green और DCA Red के बीच खेला गया। इसमें मुख्य अतिथि रेलवे जज दिव्यकांत रहे। टाॅस जीतकर डीसीए ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 162 रनों का लक्ष्य रखा।

148 रनों पर सिमट गई डीसीए रेड टीम

इसमें मानस त्रिपाठी ने 54 रन बनाए। जज दिव्यकांत ने 22 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी डीसीए रेड की टीम के खिलाड़ी आलेश गोस्वामी ने 44, रविकुमार गिल्लू 27 रन बनाकर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया। मगर पूरी टीम

ये भी पढ़ें: बांदा: अंडर-12 क्रिकेट मैच में बांदा स्टेडियम ट्रेनीज की टीम ने सेंट जार्ज टीम को 88 रनों पर समेटा

धराशाई हो गई। डीसीए ग्रीन ने 14 रनों से जीत लिया। धनंजय करवरिया और मनोज मिश्रा ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। मैच में सचिव श्री वासिफ जमां, स्टेडियम कोच शिवप्रताप सिंह, महेंद्र कछवाह, विनय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: BREAKING: बांदा शहर में बड़ी घटना, मां-बेटी ने फांसी लगाकर दी जान

अयोध्या पहुंचे भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली-पत्नी के साथ किए रामलला के दर्शन