Tuesday, September 16सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में बड़ी कार्रवाई, 5 डॉक्टर बर्खास्त-कई चिकित्साधिकारियों पर भी एक्शन

Big news : Strong action by Deputy CM Brajesh Pathak, doctor dismissed, CMO suspended

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ी कार्रवाई की है। एक ही अस्पताल के पांच डाक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। इसी क्रम में प्रदेश के छह अन्य चिकित्साधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, रोगियों के प्रति असंवेदनशील व्यवहार और काम में लापरवाही के कारण बछरावां सीएचसी के 5 डॉक्टरों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई हो रही है।

ताबड़तोड़ कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा इस संबंध में निर्देश दिए हैं। बताते हैं कि रायबरेली के बछरांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली अव्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। लखनऊ मंडल के अपर निदेशक ने 30 मई को औचक निरीक्षण किया।

तबादले के बाद भी ज्वाइनिंग नहीं-निलंबित हुए

निरीक्षण में ज्यादातर शिकायतें सही मिलीं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल को बछरांवा से बलिया तबादला कर दिया गया। साथ ही आरोप-पत्र देते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई। इसी तरह अनधिकृत रूप से

ये भी पढ़ें: पढ़िए! यूपी कैबिनेट के बेहद खास फैसले..अग्निवीरों को 20% आरक्षण से लेकर होम स्टे नीति तक..

बिना सूचना दिए लंबे समय से गैरहाजिर चल रही डॉ. इंद्रभूषण जायसवाल, बछरावां में तैनात डॉ. नीलिमा आर्या, डॉ. अंजू वर्मा, डॉ. मनीष, डॉ. प्रशान्त व डॉ. अभिलाषा को बर्खास्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

लापरवाही वाले चिकित्साधिकारियों पर भी एक्शन

इसी तरह अमेठी के गौरीगंज में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप 3 जनवरी को स्थानांतरित किया गया था। बताते हैं कि उन्होंने बलिया में ज्वाइन नहीं किया।

ये भी पढ़ें: Encounter: बांदा में बड़ी घटना-मासूम को उठा ले जाकर दुष्कर्म-फिर जंगल में छोड़ा, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

रेडियोलॉजिस्ट डॉ. बृजेश यादव के खिलाफ भी लापरवाही सामने आई है। दोनों को निलंबित किया गया है। इसी तरह लखनऊ में तैनात डॉ. ऊषा चंद्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शारदा रंजन के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश हुए हैं।

ये भी पढ़ें: यूपी: BJP महिला नेता के अय्याश बेटे के 130 अश्लील वीडियो वायरल, मच गई खलबली

कौन हैं 22 साल की शर्मिष्ठा पानोली? जिनकी गिरफ्तारी से देशभर में हो रही ममता सरकार की आलोचना..