Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म: सीट रिक्त घोषित-छुट्टी के दिन खुला सचिवालय 

Abbas Ansari's MLA post ends

समरनीति न्यूज, लखनऊ: हेट स्पीच मामले में दो साल की सजा पाने वाले मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की विधायकी चली गई। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मऊ सदर की सीट को रिक्त घोषित कर दिया है। इसके लिए रविवार को छुट्टी के दिन सचिवालय खुला। सीट रिक्त घोषित होने के बाद इसकी सूचना तुरंत ही चुनाव आयोग को भेज दी गई। अब इस सीट पर होने वाले उप चुनाव पर सभी दलों की नजर आकर ठहर गई है।

संबंधित खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.. UP: विधायक अब्बास अंसारी को 2 साल की सजा-विधायकी जाना तय..पढ़ें पूरा मामला..

यूपी: BJP महिला नेता के अय्याश बेटे के 130 अश्लील वीडियो वायरल, मच गई खलबली

कौन हैं 22 साल की शर्मिष्ठा पानोली? जिनकी गिरफ्तारी से देशभर में हो रही ममता सरकार की आलोचना..