Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में लगातार फूट रहे कोरोना बम, अब 87 केस मिलने से खलबली

one Another corona positive was found in Banda 32 in total
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, कानपुरः जिले में लगातार कोरोना को लेकर हालात चिंताजनक बने हैं। सोमवार शाम आई जांच रिपोर्ट में कुल 87 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। 4 लोगों की मौत होने की सूचना है, जबकि 23 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके साथ ही अब कानपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1836 हो गई है। हालांकि, इनमें से 1133 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं। लगातार मिल रहे नए मामलों से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की भी चिंता बढ़ी हुई है।

कानपुर में 613 एक्टिव केस, 1133 ठीक हो चुके

जहां तक एक्टिव केस की बात करें तो कानपुर में इस वक्त कुल 613 एक्टिव केस हैं। वहीं 90 लोगों की अबतक कोरोना से मौत हो चुकी है। यह आंकड़े कानपुर के सीएमओ की ओर से सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट के आधार पर हैं।

ये भी पढ़ेंः मास्क न पहनने पर सपा नेता का चालान, बेहोश होकर गिरे-फिर अस्पताल में मौत

बताते हैं कि संक्रमित मिले लोग बसंत विहार, आरके नगर, हरबंश मोहाल, विजय नगर, रायपुरवा, नवाबगंज, कर्नलगंज, गोविंद नगर, किदवई नगर, दहली सुजानपुर, बाबूपुरवा, बर्रा गांव, फीलखाना, तात्या टोपे नगर, तिलक नगर, जाजमऊ, नौगडा, कल्यानपुर, रावतपुर, हंसपुरम, जूही कालोनी, लोकमन मोहाल, मालरोड, आचार्य नगर, न्यू आजाद नगर, मेडिकल कालेज परिसर, नारायणपुरवा, ओमपुरवा, लाल बंगला, काकादेव, पनकी, राना प्रताप नगर, नौबस्ता, विराट नगर और सीसामऊ आदि क्षेत्रों से हैं।

ये भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूजः कानपुर में रोज-रोज के झगड़े से तंग पति ने की पत्नी कि हत्या, इलाके में सनसनी