Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 10 और IAS तबादले, 6 जिलों में नए DM, मुरादाबाद-आगरा-मथुरा शामिल, पढ़िए पूरी लिस्ट..

आशा सिंह, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के तबादले जारी हैं। जिलाधिकारियों को इधर-उधर किया जा रहा है। इसी क्रम में शासन ने शनिवार देर रात 10 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबादलों के इस क्रम में 6 जिलों में नए डीएम भेजे गए हैं। बताते चलें कि इससे पहले 1 सितंबर को 9 जिलों में नए डीएम भेजे गए थे। शनिवार देर रात प्रयागराज, आगरा, मुरादाबाद, महोबा, हमीरपुर, मथुरा और महोबा में नए जिलाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

नवनीत सिंह बने प्रयागराज के डीएम

आगरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को प्रयागराज का डीएम नियुक्त किया गया है। वहीं ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को आगरा का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है।

भानु चंद्र गोस्वामी आगरा डीएम

नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मानवेंद्र सिंह को मुरादाबाद का नया डीएम नियुक्त किया गया है। आईएएस अमनदीप डुली अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा से विशेष सचिव गौतम बुद्धनगर के पद पर नियुक्त हुए हैं।

मुरादाबाद के डीएम बने मानवेंद्र सिंह

मुरादाबाद के डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह को मथुरा का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। आईएएस राहुल पांडेय को डीएम हमीरपुर और आईएएस मृदुल चौधरी को महोबा का डीएम बनाकर भेजा गया है। वहीं संजय खत्री डीएम प्रयागराज, मनोज कुमार सिंह डीएम महोबा और डा चंद्रभूषण डीएम हमीरपुर को उनके पदों से हटाया गया है।

ये भी पढ़ें : UP में IAS तबादले, कई जिलों में नए DM, कानपुर देहात-बिजनौर-ललितपुर भी बदले, पूरी लिस्ट..