समरनीति न्यूज, लखनऊ: Hathras Professor News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक अय्याश प्रोफेसर का बड़ा कांड सामने आया है। पीसी
बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के प्रभारी डॉ. रजनीश के छात्राओं के साथ 59 अश्लील वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो को प्रोफेसर खुद अपने मोबाइल से रिकॉर्ड करता था।
FIR, प्रोफेसर की तलाश में पुलिस
पुलिस को ऐसे लगभग 59 वीडियो मिले हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि इनमें से कुछ वीडियो प्रोफेसर ने अश्लील वेबसाइट्स पर भी अपलोड किए हैं। पुलिस इस आरोपी प्रोफेसर की तलाश में जुटी है। एसपी हाथरस ने पूरे मामले की जांच और कार्रवाई के लिए 3 टीमों का गठन किया है। उधर, कालेज प्रबंधन ने प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है।
गुमनाम छात्रा की चिट्ठी से खुलासा
लगभग 1 महीने पहले केंद्रीय महिला आयोग और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को एक गुमनाम शिकायत मिली थी। इस शिकायत में बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कालेज के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर डॉ. रजनीश पर छात्राओं के यौन शोषण के आरोप लगे थे। शिकायत करने वाले गुमनाम व्यक्ति ने छात्राओं और प्रोफेसर के अश्लील फोटो भी भेजे थे।
शिकायत के साथ अश्लील फोटोज..
बताते हैं कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सीओ सिटी ने कई लोगों को बुलाकर उनसे गोपनीय पूछताछ की। पुलिस ने जांच शुरू की और कई लोगों से बुलाकर जानकारी जुटाना शुरू किया। पुलिस को जो फोटो मिले थे
ये भी पढ़ें: UP : 13 छात्राओं से अश्लील हरकतें करने वाला कंप्यूटर टीचर मो. अली गिरफ्तार, शिक्षिका शाजिया समेत दो सस्पेंड
वह कालेज के आफिस के भीतर के थे। बताया जाता है कि पुलिस को मिली फोटोज में प्रोफेसर रजनीश कॉलेज की छात्राओं के साथ अश्लीलता करते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने कालेज प्रबंधन से छात्राओं के नाम पता जानने की कोशिश की।
कालेज प्रबंधन पर भी उठे सवाल
इसके बाद एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह से जांच कराई। जांच में कुछ तथ्य सही मिले। उन्होंने अपनी रिपोर्ट एसपी को दी। इसके बाद हाथरस गेट कोतवाली के औद्योगिक चौकी इंचार्ज सुनील कुमार की ओर से इस अय्यास प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
लोकलाज के डर में पीड़िताएं
वहीं पुलिस का कहना है कि लोकलाज के कारण छात्राएं अभी शिकायत लेकर सामने नहीं आ रही हैं। पुलिस लगातार उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रोफेसर रजनीश परीक्षाओं में नंबर बढ़वाने और नौकरी दिलाने का लालच देकर छात्राओं का यौन शोषण करता था। फिर चुपचाप उनका वीडियो भी बना लेता था। प्रोफेसर के मोबाइल से लगभग 59 वीडियो वायरल हुईं।
आरोपी प्रोफेसर हुआ सस्पेंड
उधर, छात्राओं के यौन शोषण के आरोपों में घिरे पीसी बागला डिग्री कॉलेज के इस प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है। बताते हैं कि प्रोफेसर खुद ही वीडियो छिपाकर छात्राओं के साथ अपनी अश्लीलता के वीडियो बनाता था, ताकि बाद में भी छात्रा का शोषण कर सके। इस खुलासे से कालेज और शहर के लोग स्तब्ध हैं। बताते हैं कि कालेज प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि इतने दिनों तक कालेज प्रबंधन कैसे इस सबसे बेखबर रहा।
ये भी पढ़ें: UP : कोचिंग छात्रा से महीनों दुष्कर्म, दरिंदा शिक्षक कभी पिलाता था शराब-गांजा तो कभी सिगरेट, दो गिरफ्तार