Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 5 IPS अधिकारियों के तबादले, एमके बशाल DG होमगार्ड बने

7 IPS officers transferred early in morning, 16 IPS officers given new posting

सुभाष शुक्ला, लखनऊ:  यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईपीएस एमके बशाल को पुलिस महानिदेशक/महासमादेष्टा होमगार्ड बनाया गया है। अबतक वह पुलिस महानिदेशक यूपी पावर कारपोरेशन लि. के पद पर तैनात थे। इसी तरह सीतापुर पीटीसी में तैनात जय नारायण सिंह को एडीजी पीटीसी से हटाकर यूपी पाॅवर कारपोरेशन लि. बना दिया गया है।

यहां पढ़ें तबादले की पूरी लिस्ट –

5 IPS officers transferred in UP

ये भी पढ़ें: यूपी में 5 IPS अफसरों के तबादले, सहारनपुर के नए SSP बने आशीष तिवारी, पढ़ें पूरी खबर..

ये भी पढ़ें: यूपी में ताबड़तोड़ तबादले, 10 डीएम समेत 23 IAS के ट्रांसफर, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट..

बड़ी खबर: यूपी में 22 शिक्षक बर्खास्त-FIR के आदेश..फर्जी मार्कशीट लगाकर कर रहे थे नौकरी