Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबरः बांदा में मेडिकल कालेज के डाक्टर समेत 3 और संक्रमित मिले

Big news of Banda, 32 more negative including fourth report of Alwar

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मिलने से खलबली मची हुई है। बीत रहे 7 दिनों से लगातार कोरोना केस मिल रहे हैं। पहले मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल, उनकी पत्नी, बाइस प्रिंसिपल और उनकी बेटियां तथा अन्य स्टाफ कोरोना की चपेट में आ चुका है। इसी बीच शुक्रवार देर शाम आई रिपोर्ट में मेडिकल कालेज के एक और डाक्टर समेत 3 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। इन संक्रमितों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। महिला जिले के अतर्रा क्षेत्र की रहने वाली हैं।

लगातार मिल रहे संक्रमित

बताया जाता है कि राजकीय मेडिकल कालेज बांदा के 49 साल के एनाटामी विभागाध्यक्ष (एचओडी) भी कोरोना की जांच में संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा एक 60 साल की महिला भी संक्रमित पाई गई हैं। यह महिला अतर्रा की रहने वाली हैं। 50 साल का एक और व्यक्ति संक्रमित मिला है। इसके साथ ही जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 70 पहुंच गई है। इनमें 25 से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

ये भी पढ़ेंः बांदाः सीओ देवेंद्र मिश्रा के गांव पहुंचे विधायक प्रकाश द्विवेदी का बड़ा वादा..

ये भी पढ़ेंः Update- BiG News: विकास दुबे ढेर, कानपुर में मुठभेड़