
समरनीति न्यूज, लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के अहमदनगर-हैदराबाद मार्ग पर आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार तीन छात्राओं को कुचल दिया। इससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। वहीं बीती रात बाइक सवार तीन दोस्तों की कार की टक्कर से हुए हादसे में जान चली गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कालेज से घर लौट रही थीं तीनों छात्राएं
जानकारी के अनुसार, मरने वाली छात्राओं में साहिबा (17) पुत्री मो. अयूब, खदीजा (13) पुत्री मो. यूनुस व दिक्शा (18) पुत्री सफीउल्ला निवासी बिलहरी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि साहिब और खदीजा आपस में बुआ-भतीजी थीं। हादसे से परिवारों में कोहराम मच गया।
ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से भागा
शनिवार दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद बुआ, भतीजी अपनी सहेली को लेकर स्कूटी से घर जा रही थीं। रास्ते में अहमदनगर-हैदराबाद मार्ग पर कंटेनर की चपेट में आ गईं। कंटेनर ट्रक ने सामने से स्कूटी में टक्कर मारते हुए छात्राओं को रौंद दिया। चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हैदराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया।
बाइक सवार 3 दोस्तों की हादसे में मौत
वहां डाॅक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बताते हैं कि छात्राएं शहर के सीजीएन पीजी कॉलेज में बीए में पढ़ती थीं। वहीं खदीजा कक्षा-7 की छात्रा थीं। उधर, लखीमपुर में ही शुक्रवार देर रात भीरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंद दिया।
ये भी पढ़ें: जानिए! नए पुलिस उपाधीक्षक पीयूष पांडेय को..लखीमपुर खीरी से गहरा नाता
इस हादसे में भी तीनों दोस्तों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार नहर में जा घुसी। कार सवार लोग फरार हो गए। मृतकों की पहचान पड़रिया तुला निवासी प्रहलाद गुप्ता के पुत्र रोहित गुप्ता (30), पहाड़ापुर निवासी असगर अली के पुत्र 21 वर्षीय हसीब और बिजुआ के राम स्वरूप के पुत्र संदीप (21) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: यूपी: 3 सगी बहनों के शव कुएं में मिले, खेलते-खेलते हुई थीं लापता
यूपी: 3 सगी बहनों के शव कुएं में मिले, खेलते-खेलते हुई थीं लापता
UP: पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और बेटे पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर FIR
पढ़िए! क्यों सुर्खियों में है यूपी का रेल के डिब्बे जैसे यह “पब्लिक टायलेट”…
Hapur: दो पुलों के बीच हवा में बस लटकी…यात्रियों की जान अटकी-बड़ा हादसा टला
UP: महिला के सिर पर थूकने वाले हेयर ड्रेसर जावेद हबीब और उसके बेटे के काले कारनामे..20 मुकदमें
