Friday, June 28सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में छठवें चरण में सुबह 11 बजे तक 27.06% मतदान, पढ़िए कहां-कितना..

UP Loksabha Election 2024

सुभाष शुक्ला, लखनऊ : Lok Sabha Chunav 2024 6th Phase : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छठवां चरण आज 25 मई को हो रहा है। यूपी में कुल 14 सीटों पर मतदान जारी है। यूपी में छठवें चरण में सुबह 9 बजे तक 12.33% मतदान हुआ है। वहीं सुबह 11 बजे तक सभी 14 सीटों पर 27.06% वोट डाले गए हैं।

27.06% voting till 11 am in the sixth phase in UP

इन सीटों पर इतनी वोटिंग

जानकारी के अनुसार जौनपुर में 26.81%, लालगंज में 28.40, मछलीशहर में 27.18 प्रतिशत, फूलपुर में 22.85, प्रतापगढ़ में 26.35, संतकबीरनगर में 27.35%, भदोही में 25.51%, अंबेडकरनगर में 30.02, आजमगढ़ में 28.60, श्रावस्‍ती में 26.69%, सुल्‍तानपुर में 28.05, इलाहाबाद में 23.88, बस्‍ती में 29.80, डुमरियागंज में 27.74, और लालगंज में 28.40% मतदान हुआ है।

इन सीटों पर हो रहा मतदान

इनमें मछलीशहर, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, डुमरियागंज और भदोही सीट शामिल हैं।

Sixth phase of elections tomorrow

मैदान में हैं ये दिग्गज चेहरे

देश की बात करें तो कुल 58 सीटों पर मतदान होना है। छठे चरण के चुनाव का प्रचार गुरुवार शाम थम चुका है। 889 उम्मीदवार चुनाव मैदान में लड़ रहे हैं। छठवें चरण के दिग्गजों में मेनका गांधी, मनोहर लाल खट्टर, महबूबा मुफ्ती, राज बब्बर, दिनेश लाल निरहुआ, धमेंद्र यादव, मनोज तिवारी समेत कई हाई-प्रोफाइल चेहरे हैं। सभी जगहों पर चुनाव संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें : यूपी में इन 14 सीटों पर आज मतदान, राजनाथ-राहुल और स्मृति की प्रतिष्ठा दांव पर