
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में 17 साल के अमित उर्फ उमाशंकर नाम के किशोर ने फांसी लगा ली। घटना से परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि, परिवार के लोग इसकी वजह नहीं बता सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से पूरे गांव में लोग दुखी हैं।
मर्का थाना क्षेत्र की है घटना
जानकारी के अनुसार, मर्का थाना क्षेत्र के बैरफ गांव के मजरा बड़ी खैरी के रहने वाले गोरेलाल के बेटे अमित उर्फ उमाशंकर ने दोपहर में घर के भीतर छप्पर में फांसी लगा ली। उस समय घर पर कोई नहीं था।
ये भी पढ़ें: बांदा: एक्सईएन के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश, गांवों में टूटी पड़ीं सड़कों का मुद्दा भी उठा
शाम को उनकी मां घर लौटी तो दरवाजा भीतर से बंद मिला। खटखटाने पर भी कोई हरकत नहीं आई। किसी तरह दरवाजा खोलकर परिवार के लोग भीतर पहुंचे तो देखा कि बेटे का शव फांसी पर लटकता मिला। मृतक के भाई अंशू ने बताया कि अमित दो भाइयों में छोटे थे। उनके पिता बाहर रहते हैं। घटना का कारण अज्ञात बताया गया है।
ये भी पढ़ें: बांदा जल संस्थान का हाल बेहाल, पेयजल आपूर्ति की तरह राजस्व वसूली में भी पिछड़ा, डीएम ने चेताया
बांदा में शादी से लौट रहे बाइक सवार दोस्तों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत-दो घायल
