Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 7वें चरण में सुबह 9 बजे तक 12.94% मतदान

12.94% voting till 9 am in 7th phase in UP

समरनीति न्यूज, लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की सूचना हैं। ऐसे बूथों पर मतदाताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। गोरखपुर में मतदाताओं का जोश देखते ही बन रहा है।

वाराणसी समेत यूपी की इन सीटों पर मतदान

सुबह 9 बजे तक यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर कुल मतदान 12.94% हुआ है। बताते चलें कि आज अंतिम चरण में कई दिग्गज मैदान में हैं। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं उनकी सरकार के तीन मंत्री भी चुनावी मैदान में है।

7वां चरण कल : यूपी में PMModi समेत इन 3 मंत्रियों की साख दांव पर..

यूपी की जिन 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें यूपी की वाराणसी, गोरखपुर, घोसी, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीटें शामिल हैं। वहीं देश के आठ राज्यों की कुल 57 सीटों पर मतदान जारी है।

ये भी पढ़ें : Heatwave का तांडव : बुंदेलखंड-कानपुर में अबतक 47 लोगों की मौत की खबरें