Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा की सबसे बदनाम खदान पर युवक की संदिग्ध हालात में मौत, तरह-तरह की चर्चाएं

Wife asks for tea, wife stabbed, escaped in up raibareilly

समरनीति न्यूज, बांदा : मटौंध थाना क्षेत्र में चलने वाली बांदा जिले की सबसे बदनाम बालू खदान मरौली में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताते हैं कि मरने वाला युवक ट्रक का क्लीनर था, जो ट्रक से कुचल गया है। हालांकि, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताते हैं कि पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है। घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हैं। बताते चलें कि बांदा में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

मरौली खदान पर हुई घटना से सनसनी

बताते चलें कि मरौली खदान बांदा की सबसे बदनाम खदान है। यह खदान अवैध खनन को लेकर काफी चर्चा में रहती है। सूत्रों की माने तो इस खदान पर अवैध असलहे और दूसरे गलत काम भी होते हैं। अब खबर है कि कानपुर देहात के कुलसेढ़ा गांव के रहने वाले कमलेश यादव (23) ट्रक में क्लीनर था।

ये भी पढ़ें : बांदा : चेहरे पर दुख और गम लिए दिखे बेटी के हत्यारोपी पिता व भाई, पुलिस ने भेजा जेल 

मरौली खदान पर बालू लोड कराने के लिए चालक के साथ गया था। कहा यह जा रहा है कि ट्रक के पास वह नीचे उतरकर सो गया। इसी दौरान ट्रक चलने से कुचलकर उसकी मौत हो गई। मामले मामला जांच का विषय है। पुलिस ने ट्रक चालक अनिरुद्ध पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है। वहीं मटौंध थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा पहुंची लखनऊ पुलिस ने सभासद को उठाया, पढ़िए पूरा मामला