Saturday, December 20सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर: DM के सामने युवक ने छिड़का पेट्रोल, आत्मदाह का प्रयास-समाधान दिवस में हड़कंप..जांच शुरू

youngman sprayed himself with petrol in front of DM Kanpur

समरनीति न्यूज, कानपुर: संपूर्ण समाधान दिवस में आज हड़कंप मच गया। दरअसल, डीएम के सामने एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उसे पकड़ा। बाद में शांत कर उसकी समस्या सुनी। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यह पूरा प्रकरण कानपुर की नर्वल तहसील का है।

नर्वल तहसील में सुनवाई के दौरान मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार, नर्वल तहसील में जिलाधिकारी आज संपूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई कर रहे थे। एक युवक अपनी समस्या बताने झोले में पेट्रोल से भरी बोतल भी लेकर पहुंचा। फिर रोते हुए न्याय न मिलने की बात कह अचानक पेट्रोल की बोतल खुद पर उड़ेल ली। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे समय रहते पकड़ लिया।

पुलिस के कार्रवाई न करने से हताश था युवक

डीएम ने उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। डीएम ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बताया जाता है कि नर्वल के करबिगवां की रहने वाली वृद्धा 65 वर्षीय रानी देवी विधवा हैं। उनका कहना है कि पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने उनकी नाली को जबरन बंद कर दिया है। इससे नाली का पानी घर में भर रहा है। विरोध करने पर दबंग आरोपियों ने उनको व उनके बेटे रणजीत के साथ मारपीट की।

ये भी पढ़ें: UP: कोचिंग छात्रा से गैंगरेप मामले में इंस्पेक्टर-दरोगा समेत 3 सस्पेंड, तीनों आरोपी अबतक फरार

14 दिसंबर को नर्वल थाने में शिकायत की, मगर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं पुलिस उल्टा उन्हीं लोगों को धमका रही है। शनिवार को नर्वल में संपूर्ण समाधान दिवस में पीड़ित मां और बेटे इसी तकलीफ को लेकर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के पास पहुंचे थे।

DM ने युवक को न्याय का दिया आश्वासन

पुलिस के कार्रवाई न करने से युवक रणजीत इतना हताश और निराश था कि उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ने का प्रयास किया। वह जोर-जोर से रोता हुआ चिल्ला रहा था कि दबंगों ने उसे बहुत पीटा है। पुलिस कुछ कर नहीं रही, उसी को धमका रही है। न्याय से भरोसा उठ गया है, अब मरना ही बेहतर है। मामले को जानने के बाद डीएम श्री सिंह ने पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। पूरे घटनाक्रम से वहां हड़कंप मचा रहा।

ये भी पढ़ें: कानपुर: सर्राफा कारोबारी ने दो बेटों की हत्या कर खुद भी जान दी-सुसाइड नोट में लिखी यह बात..

कानपुर: सर्राफा कारोबारी ने दो बेटों की हत्या कर खुद भी जान दी-सुसाइड नोट में लिखी यह बात..