समरनीति न्यूज, बांदा : दोस्तों के साथ घर से गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताते हैं कि खाना खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ी। उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों का कहना है कि दोस्तों ने जहर देकर मार डाला है। दोस्त फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घटना जसपुरा थाना क्षेत्र की है।
पैलानी में रहते थे जसपुरा के सूरज
जसपुरा थाना क्षेत्र के झझरीपुरवा के रहने वाले रामदास निषाद के बेटे 32 वर्षीय सूरज पैलानी कस्बे में रहते थे। गुरुवार शाम तबियत बिगड़ी। इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि युवक को उसके दोस्त बुला ले गए थे। आरोप लगाया कि खाने में जहर देकर उसकी हत्या की गई है। मृतक के भाई ने दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : UP : कई कुश्तियां जीतकर कमाया था नाम, अब करंट से तोड़ा दम
ये भी पढ़ें : बांदा : BJP नेता से दरोगा ने की जमकर अभद्रता, गाली-गलौज, DM से मिले जिपं सदस्य-कार्रवाई की मांग