
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। योगी कैबिनेट ने मंगलवार शाम कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया है। अब 1 करोड़ तक की संपत्ति में खरीदने पर महिलाओं को स्टांप शुल्क में 1% की छूट मिलेगी। बताते चलें कि अबतक यह नियम 10 लाख तक की संपत्ति पर ही लागू था।
माॅनसून सत्र 11 अगस्त से शुरू होगा
इसमें अधिकतम 10 हजार रुपए तक की छूट मिला करती थी। अब सरकार ने इस छूट को 1 करोड़ रुपए तक कर दिया है। अब महिलाओं को ज्यादा फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इस बैठक में कुल 37 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। 11 अगस्त से विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत का भी प्रस्ताव पास हुआ है।
ये भी पढ़ें: यूपी में भारी बारिश का इन जिलों के लिए अलर्ट, मौसम का अपडेट पढ़ें..
UP News : संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संत प्रेमानंद से की मुलाकात
अचानक दिल्ली पहुंचे सीएम योगी, पीएम मोदी-अमित शाह और नड्डा से की मुलाकात, अटकलें तेज
