Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

महाकुंभ में योगी कैबिनेट बैठक, युवाओं को टैबलेट से मेडिकल कालेज और एक्सप्रेसवे तक..

Yogi cabinet meeting in Mahakumbh

समरनीति न्यूज, लखनऊ: (Mahakumbh Yogi Cabinet Meeting) प्रयागराज में महाकुंभ2025 में आज बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाख सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें दोनों डिप्टी सीएम और सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। इस कैबिनेट मीटिंग में गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार से लेकर 3 जिलों में मेडिकल कालेज और अन्य निवेश के प्रस्तावों को मंजूदरी दी गई।

बुंदेलखंड-गंगा एक्सप्रेसवे को विस्तार

कैबिनेट मीटिंग में तय हुआ कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को विस्तार दिया जाएगा। साथ ही इसे मीरजापुर तक और रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग को पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ दिया जाएगा। इसी तरह गंगा एक्सप्रेस वे को भी विस्तार देंगे। चंदौली, गाजीपुर और मीरजापुर को पूर्वाचंल एक्सप्रेसवे से जोड़ते हुए सोनभद्र में हाइवे से जोड़ा जाएगा।

युवाओं को दिए जाएंगे मोबाइल-टैबलेट

सीएम योगी ने कहा कि मीरजापुर में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। साथ ही युवाओं को टैबलेट बांटने पर स्वीकृति बनी है। बलरामपुर, बागपत, हाथरस और कासगंज में नए मेडिकल कालेज बनाने के प्रस्ताव स्वीकृत हुए हैं। साथ ही प्रयागराज और चित्रकूट के विकास पर भी चर्चा हुई है। कैबिनेट बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, नंद गोपाल नंदी, अरविंद कुमार शर्मा, बेबी रानी मौर्य, संजय निषाद आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: प्रेमिका बोली ‘इनोवा होती तो…’,सिरफिरे प्रेमी ने बैंक में कर डाला कांड, पिटाई के बाद जेल..

सीएम योगी और मंत्रियों का गंगा स्नान.. महाकुंभ_प्रयागराज में हुई कैबिनेट मीटिंग