
समरनीति न्यूज, लखनऊ: संभल में मस्जिदों को ढकने के काम शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि होली के चौपाई जुलूस से पहले 10 मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढका जाएगा। इस प्रक्रिया को विवादित स्थल जामा मस्जिद से शुरू किया गया है, ताकि मस्जिदों की दीवारों पर रंग न पड़े और माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।
3 साल पहले शुरू हुई थी परंपरा, एहतियातन अबकी बार..
दरअसल, संभल में 3 साल पहले होली के दिन मस्जिद की दीवारों को ढकने की परंपरा शुरू की गई थी। बताते हैं कि सबसे पहले लदनियां मस्जिद को ढकने की परंपरा शुरू हुई थी। अबकी बार प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह काम शुरू किया है। होली के दिन चौपाई जुलूस के मार्ग में पड़ने वाली मस्जिदों को ढका जा रहा है।
सुरक्षा के मद्देनजर RAF, पीएसी और पुलिस बल तैनात
एएसपी श्रीशचंद्र का कहना है कि चौपाई जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकल सके। इसे ध्यान में रखते हुए एहतियातन कदम उठाया गया है। कहा कि दोनों पक्षों के लोगों से इसे लेकर बातचीत की गई थी। दोनों पक्ष के लोगों की सहमति से ही यह काम किया जा रहा है। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पीएसी, आरएएफ और पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है। सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। ड्रोन से नजर रखी जाएगी।
ये भी पढ़ें: यूपी: संभल की जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई के लिए हाईकोर्ट से मिली अनुमति
यूपी: संभल की जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई के लिए हाईकोर्ट से मिली अनुमति
