Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

तैयार रहिए! पूरे यूपी में बारिश-ओले का अलर्ट, मौसम विभाग की यह रिपोर्ट..

UP Weather News :

समरनीति न्यूज, लखनऊ: तैयार रहिए, लखनऊ के साथ-साथ पूरे प्रदेश में बारिश होगी और ओले भी गिरेंगे। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो यूपी में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और पंजाब में चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से यूपी में मौसम तेजी से करवट लेगा।

मौसम विभाग से मिली यह जानकारी

ऐसे में शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के विभिन्न क्षेत्रों में चमक-गरज के साथ बारिश होगी। वहीं शनिवार को राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट है। कई जगहों पर ओले भी गिरेंगे। ऐसे में ठंड बढ़ेगी और पारा गिरेगा। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और

सहारनपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। इससे दिन और रात का पारा गिरेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि शनिवार को राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में ओले गिरने का भी अनुमान है।

ये भी पढ़ें: यूपी: जलशक्ति मंत्री के क्षेत्र में अवैध खनन! प्रशासन की छापेमारी  

ये भी पढ़ें: यूपी: जलशक्ति मंत्री के क्षेत्र में अवैध खनन! प्रशासन की छापेमारी