
मनोज सिंह शुमाली, ब्यूरो: संसद में वक्फ बिल का समर्थन करने के कारण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी में कई मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफे दिए हैं। बिहार की राजनीति में हलचल मची है। इन नेताओं में कासिम अंसारी, नदीम अख्तर, नवाज मलिक, एम राजू नैयर और तबरेज सिद्दीकी के नाम शामिल हैं।
RLD के प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा
बिहार की तरह यूपी में भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। यूपी के जाट नेता जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) में भी प्रदेश महासचिव समेत नेताओं ने इस्तीफे दिए हैं। बताते हैं कि आरएलडी के नेता प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने इस्तीफा दे दिया। शाहजेब ने जयंत चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
यूपी में वक्फ बिल को लेकर पुलिस हाई अलर्ट, जुमे पर ड्रोन से निगरानी
कहा है कि वक्फ संशोधन बिल का समर्थन कर जयंत ने मुस्लिमों को धोखा दिया है। इसी तरह आरएलडी के हापुड़ महासचिव मोहम्मद जकी ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया है। जकी का इस्तीफा भी बड़ा कदम माना जा रहा है। इसे आरएलडी के लिए नुकसान के रूप में देखा जा रहा है। वक्फ संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्य सभा में भी पास हो गया है।
ये भी पढ़ें: महान अभिनेता मनोज कुमार का निधन-87 साल की उम्र में ली आंतिम सांस
महान अभिनेता मनोज कुमार का निधन-87 साल की उम्र में ली आंतिम सांस
