Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

लोकसभा-2019 का पांचवा चरण- 6 मई को यूपी की 14 सीटों समेत 7 राज्यों की 51 सीटों पर होगा मतदान

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, पॅालीटिकल डेस्कः लोकसभा चुनाव-2019 के पांचवे चरण के लिए प्रचार का सिलसिला शनिवार शाम से थम गया है। अब सोमवार यानि 6 मई को यूपी की 14 लोकसभी सीटों समेत देश के 7 राज्यों की 51 सीटों मतदान होगा। इस दौरान लगभग 2 करोड़ 47 लाख मतदाता अपने मतों का प्रयोग करते हुए प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस पांचवे चरण में यूपी की कई महत्वपूर्ण सीटों का फैसला होना है। यूपी की 14 सीटों के लिए लगभग 181 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

यूपी की लखनऊ, अमेठी, रायबरेली बांदा-सीतापुर सीटों पर मुकाबला 

इनमें लखनऊ के साथ अमेठी, सीतापुर, बांदा, रायबरेली, फतेहपुर, मोहनलालगंज, धौरहरा तथा कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद और केसरगंज के साथ ही बहराइच और गोंडा सीटें शामिल हैं। खास बात यह है कि 2014 के चुनावों में भाजपा ने लहर में 14 सीटों में 12 पर जीत दर्ज कराई थी। इस बार गठबंधन की चुनौती के साथ कांग्रेस की तेजी से बीजेपी के सामने तगड़ी चुनौती है।

ये भी पढ़ेंः ‘चक्रवाती फानी’ ने रोकी नेताओं की भी रफ्तार, ममता और शाह जैसे नेताओं की रैलियां हुईं रद्द

उधर, देश में अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों पर नजर डाली जाए तो मध्यप्रदेश की मध्य प्रदेश की 7, राजस्थान की 12, बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 2 और झारखंड की 4 तथा पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान होना है। बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर में लद्दाख के अलावा अनंतनाग सीट पर चरणबद्ध मतदान के क्रम में पुलवामा और शोपियां विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।

प्रतिकात्मक फोटो।

यूपी में इन वीवीआईपी पर सबकी नजर 

सोनिया गांधी – रायबरेली

राहुल गांधी – अमेठी

राजनाथ सिंह – लखनऊ

स्मृति ईरानी – अमेठी

पूनम सिन्हा – लखनऊ

प्रतिकात्मक फोटो।

अन्य महत्वपूर्ण चर्चित प्रत्याशी  

जयंत सिन्हा – हजारीबाग

कृष्णा पूनिया – जयपुर ग्रामीण

राज्यवर्धनसिंह राठौड़ – जयपुर ग्रामीण

अर्जुनराम मेघवाल – बीकानेर बीकानेर

ये भी पढ़ेंः सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, दोबारा पीएम नहीं बन सकेंगे मोदी अगर..