Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

देखें Video : आग का गोला बनी कार अचानक चल पड़ी..लोगों में मची भगदड़

समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क  : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक कार आग का गोला बनी धू-धूकर जल रही है। कार एक फ्लाईओवर पर खड़ी है और आसपास खड़े लोग तमाशा देख रहे हैं। अचानक यह जलती हुई कार आगे को चल पड़ती है। इससे वहां खड़े लोग सहम उठते हैं और फिर उनमें भगदड़ मच जाती है।

किसी तरह लोगों ने किनारे हटकर और इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। कार ढलान पर तेजी से चलते हुए आगे जाकर रुक गई। यह वीडियो जयपुर का बताया जा रहा है। बताते हैं कि कार में सिर्फ चालक सवार था और अचानक आग लगने के बाद उसने कूदकर अपनी जान बचा ली थी।

ये भी पढ़ें : देखें Video : भाजपा विधायक की थप्पड़ों, लात-घूंसों से पिटाई

ये भी पढ़ें : Video_Viral : पुलिस पर भड़का मौलाना…चाकू मारने की धमकी, पहुंचा जेल