समरनीति न्यूज, मुरादाबाद : यूपी के मुरादाबाद में स्कूल प्रिंसिपल की सरेराह हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिनदहाड़े हुई हत्या की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। हत्या का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुरादाबाद के लाकड़ी क्षेत्र की वारदात
हत्या की यह वारदात मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी की है। शिक्षक का नाम शबाबुल हसन है जो रोजाना की तरह पैदल ही घर से स्कूल जा रहे थे।
घर से थोड़ी दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से आकर उनके सिर में गोली मार दी। मौके पर ही उनकी गिरकर मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
बताते हैं कि शबाबुल हसन भाजपा के महानगर मंत्री शम्मी भटनागर के स्कूल में पढ़ाते थे। प्रिंसिपल शबाबुल आज पैदल ही रोज की तरह स्कूल जा रहे थे। हत्या की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। उधर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि
जालौन : ट्यूशन टीचर ने छात्रा से दोस्तों संग मिलकर किया गैंगरेप, गिरफ्तार-दो फरार
प्रारंभिक जांच में यह बात आई सामने
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुछ माह पहले स्कूल के एक छात्र ने आत्महत्या की थी। छात्र के परिवार ने शिक्षक शबाबुल हसन पर छात्र के उत्पीड़न का आरोप लगाया था। साथ ही शिक्षक के खिलाफ मुकदमा भी लिखाया था। माना जा रहा है कि हो सकता है कि हत्या के पीछे यह भी एक कारण हो। सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी। उधर, एसपी सिटी कुमार विजय सिंह का कहना है कि पुलिस औए एसओजी की टीमें हत्यारोपियों की तलाश में जुटी हैं।