समरनीति न्यूज, बांदा: शहर के प्राथमिक विद्यालय बलखंडीनाका (कम्पोजिट छत्रसाल स्कूल स्टेशन रोड) में बच्चों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ। यह टीकाकरण अपर निदेशक डा. रेखा रानी ने किया। बताते हैं कि टीकाकरण का यह अभियान 24 अप्रैल से 10 मई तक चलेगा। अभियान के तहत सभी राजकीय एवं निजी स्कूलों व मदरसों में अध्ययनरत बच्चों को टीके लगेंगे।
गंभीर बीमारियों से बचाएंगे टीके
यह टीके टीडी-10 (कक्षा-05, 10 वर्ष आयु के बच्चे) तथा टीडी-16 (कक्षा-10, 16 वर्ष आयु के बच्चों) को लगाए जाएंगे। बच्चों को टीडी वैक्सीन के माध्यम से गलघोंटू व टिटनेस बीमारी से बचाव के
ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा हाई प्रोफाइल रेप केस में गुटका कारोबारी और ठेकेदार की जमानत खारिज
लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर डा अजय कुमार, डा आरएन प्रसाद, डा. विजय शंकर केसरवानी, डा. हामिद सैय्यद, डा वर्षा नायर, अवंतिका तिवारी, श्रीमती राधा शर्मा, रोहित सिंह, प्रेमपाल तथा स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
UP: युवक का अपहरण-कार सवारों ने उठाया, पुलिस ने की घेराबंदी-फिर डेढ़ घंटे बाद..