Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

भारत के साथ आए अमेरिका-फ्रांस और ब्रिटेन, यूएन में आतंकी मसूद के खिलाफ लाए प्रस्ताव

सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, डेस्कः आतंक के खिलाफ युद्ध में पुलवामा आतंकी हमले के बाद अब भारत के साथ अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन भी खड़े हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने बुधवार को प्रस्ताव दिया है जिसमें कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई करे। साथ ही उसके आका मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करते हुए उसपर कड़े प्रतिबंध लगाए।

चीन अड़ाता रहा है अड़ंगा 

हांलाकि, जैसा कि पहले होता रहा है, अबकी बार भी इस प्रस्ताव पर चीन द्वारा विरोध की आशंका है। इससे पहले भी सुरक्षा परिषद की इस्लामिक स्टेट और अलकायदा प्रतिबंध समिति को 2016 और 2017 में आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने से रोक दिया था।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः सिर्फ 21 मिनट में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी कैंप किए तबाह  

इस बार अबतक चीन की ओर से नए प्रस्ताव पर फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है। रायटर्स द्वारा देखे गए प्रस्ताव के अनुसार समिति ने इस प्रस्ताव पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 13 मार्च तक का समय अन्य सदस्यों को दिया है। बताया जाता है कि इस प्रस्ताव में आतंकी मसूद अजहर को ब्लैक लिस्टेड करने के साथ ही उसकी वैश्विक यात्राओं पर रोक आदि मांगें की गई हैं।