समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शुक्रवार महानवमी को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। हालांकि, आवश्यक सेवाएं इस दौरान जारी रहेंगी। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है। बताते चलें कि इससे पहले यूपी के शिक्षा निदेशालय ने परिषदीय स्कूलों में अवकाश की सूचना जारी थी।
12 को विजयदशमी और 13 को रविवार
प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि महानवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी विद्यालयों में अवकाश रखा जाएगा। फिर विजयादशमी के मौके पर 12 अक्तूबर को और इसके बाद रविवार यानी 13 अक्टूबर को अवकाश रहेगा। इस तरह अगले तीन दिन स्कूल बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें : UP : अक्टूबर में इन 10 दिनों में बंद रहेंगे बैंक…एडवांश कर लें प्लानिंग..