Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी के इस मंत्री ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर कहा-वन एजुकेशन क्यों नहीं?

UP minister OP Rajbhar said on 'One Nation-One Election'-Why not one education?

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज एंव अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को बड़ा बयान दिया। मंत्री राजभर ने कहा है कि वन एजुकेशन क्यों नहीं। मंत्री राजभर ने बरेली यूनानी मेडिकल कालेज के औचक निरीक्षण के दौरान यह बात पत्रकारों से बातचीत में कही।

यूनानी मेडिकल कालेज के औचक निरीक्षण में कही यह बात

राजभर ने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन तो लागू हो रहा है, लेकिन वन नेशन और वन एजुकेशन क्यों नहीं लागू हो रही। राजभर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। कहा कि राहुल गांधी एक तरफ अमेरिका में कहते हैं आरक्षण खत्म करेंगे। वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव कहते हैं आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे। यह भी कहा कि आरक्षण खत्म करना किसी के बस की बात नहीं है।

ये भी पढ़ें : BJP सांसद कंगना का फिर किसानों पर विवादित बयान, राहुल गांधी हमलावर-भाजपा ने झाड़ा पल्ला

ये भी पढ़ें : BJP : जिलाध्यक्ष चिल्लाते रहे और कार्यकर्ता लात-घूंसे चलाते रहे, VideoViral-विपक्ष ने उड़ाई खिल्ली