समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश लगातार जारी है। पूरब से लेकर पश्चिम तक बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग लखनऊ ने प्रदेश के कुछ जिलों में दो दिन भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम के 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट हुआ है। तराई-पश्चिम के 20 जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने का अलर्ट है।
ललितपुर में सबसे ज्यादा बारिश रिकार्ड
मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में सबसे ज्यादा 132 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (लखनऊ) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मंगलवार को
नेपाल और उत्तराखंड से सटे तराई में भारी बारिश की संभावना है। अगले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश के पूर्वी, तराई और पश्चिमी इलाकों में कही हल्की, कहीं भारी बारिश का अनुमान है।
इन जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट
बिजनौर, मुरादाबाद, शामली, सहारनपुर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, मथुरा, आगरा, हाथरस और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट हुआ है।
गरज-चमक व बिजली गिरने का अलर्ट
वहीं यूपी के कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हापुड़, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कासगंज और आसपास के इलाकों में गरज-चमक और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: Lucknow: विदेशी लड़कियों के सेक्स रैकेट का खुलासा-डाॅक्टर निकला संचालक-दो विदेशी युवतियां..
ये भी पढ़ें: चित्रकूट: PWD के 3 जेई सस्पेंड-एई को नोटिस, ठेकेदार पर भी होगी कार्रवाई, पढ़ें पूरा मामला
Lucknow: विदेशी लड़कियों के सेक्स रैकेट का खुलासा-डाॅक्टर निकला संचालक-दो विदेशी युवतियां..