समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज मंगलवार को मौसम ने ऐसी करवट बदली कि राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में बूंदाबांदी हुई। सुबह राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, बरेली, मेरठ और आगरा में हल्की बारिश हुई। वहीं बुंदेलखंड के बांदा समेत आसपास के इलाकों में भी बादल छाए रहे। गलन के बीच लोगों को आग तापते देखा गया। बुधवार को बांदा आसपास बारिश का अनुमान है।
दो दिन बाद फिर बारिश-ओले भी
लखनऊ से मौसम विभाग ने प्रदेश में ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में रात के पारे में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि, अगले दो दिन तात्कालिक तौर पर मौसम कुछ जगहों पर साफ रहने का अनुमान है, लेकिन 27 दिसंबर से यूपी में फिर बारिश के साथ दिन और रात के तापमान में बदलाव आएगा।
Actress श्रेया धनवंत्री का अनबटन शर्ट में हाॅट लुक, यूजर के ऐसे आए कमेंट्स..
हालांकि, कुछ क्षेत्रों में बारिश भी होगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ने से 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की और मध्यम बूंदाबांदी होगी। साथ ही तराई इलाकों के साथ आगरा और आसपास ओले गिरेंगे। दिन और रात के पारे में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें: UP: सुहागरात में दुल्हन ने मांगी बीयर और गांजा! दूल्हे के होश उड़े
ये भी पढ़ें: लखनऊ और गाजीपुर में एनकाउंटर, दो बदमाश ढेर, ओवरसीज बैंक चोरीकांड में थे शामिल