समरनीति न्यूज, लखनऊ : तपती गर्मी में राजधानी लखनऊ से थोड़ी राहत देने वाली खबर है। आज सुबह चली तेज आंधी से ठंड से राहत मिली तो जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई इलाकों में पेड़ गिर गए। कहीं-कहीं गाड़ियों पर भी पेड़ गिरने के मामले सामने आए हैं। दरअसल, गुरुवार सुबह अचानक से राजधानी में मौसम ने करवट ली।
मौसम विभाग ने जताई थी संभावना
लखनऊ व आसपास के जिलों में बारिश होने के साथ तेज हवाएं और आंधी चली। इससे कई क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में बारिश और आंधी की चेतावनी पहले ही जारी की थी। लखनऊ मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि शुक्रवार को राजधानी में मौसम साफ रहेगा।
ये भी पढ़ें : UP : डाॅक्टर के घर में घुसा चोर, AC की ठंडी हवा में सोया और फिर जब खुली तो..जेल