
समरनीति न्यूज, लखनऊ: लखनऊ-आगरा एक्सप्रसेवे पर थाना फतेहाबाद क्षेत्र में किलोमीटर 34.800 के पास हादसा हो गया। एक बस और टैंकर की टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल भेजा गया। वहीं टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया। टैंकर से रिफाइंड बहने लगा। यह देखते ही लोग बाल्टी और बोतल लेकर रिफाइंड लेने के लिए दौड़ पड़े। रिफाइंड लूट के लिए जैसे लूट सी मच गई।
रिफाइंड की लूट सी मची
जानकारी के अनुसार, आज बुधवार सुबह 7:30 बजे के आसपास लखनऊ की ओर से आ रही बस रिफाइंड भरे टैंकर से टकरा गई। हादसे में दो यात्रियों को चोटें आईं। उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। बस की टक्कर टैंकर का
ये भी पढ़ें: UP: अय्याश प्रोफेसर के छात्राओं संग 59 अश्लील Video वायरल, अच्छे नंबर-नौकरी का लालच देकर कांड..
पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें से रिफाइंड बहने लगा। आसपास के ग्रामीण हाथों में बाल्टी, ड्रम और बोतलें लेकर दौड़ पड़े। जिसको जितना मिला, रिफाइंड ले गया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को वहां से खदेड़ा।
ये भी पढ़ें: यूपी में IPS के ताबड़तोड़ तबादले, 32 आईपीएस इधर से उधर, पढ़ें पूरी लिस्ट..
अरे भाई बधाई हो! अपना सचिन पापा बन गया, पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने दिया बेटी को जन्म
