Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

UP: संभल में मकान के नीचे मिली बावड़ी की दीवार, खुदाई जारी

UP: Stepwell wall found underhouse in Sambhal

समरनीति न्यूज, लखनऊ: संभल के चंदौसी में मोहल्ला लक्ष्मणगंज में मिली बावड़ी को अस्तित्व में लाने के लिए रविवार को 9वें दिन भी खुदाई का काम जारी है। प्रशासन ने मौके पर बुलडोजर भी मंगवाया है। इससे पहले बावड़ी का सिरा और कुएं की तलाश में हो रही खुदाई में एक मकान के नीचे बावड़ी की दीवार मिली है।

ASI टीम ने बावड़ी-खंडहरनुमा प्राचीन मंदिर का किया निरीक्षण

अब इस मकान को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है। पूरे परिसर में साफ-सफाई का कामकाज तेज है। ईओ कृष्ण कुमार सोनकर का कहना है कि तीसरी टीम को

एक मकान के नीचे बावड़ी की दीवार नजर आई है। माना जा रहा है कि यहीं बावड़ी का प्रवेश द्वार है। बताते चलें एएसआई की टीम ने शनिवार को भी बावड़ी और खंडहरनुमा प्राचीन बांकेबिहारी मंदिर का निरीक्षण किया था। वहीं भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी गई है। माना जा रहा है कि आगे की खुदाई के लिए अतिक्रमण हटाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचे CMYogi, अमित शाह, नड्डा और राजनाथ को महाकुंभ का आमंत्रण  

 

दिल्ली पहुंचे CMYogi, अमित शाह, नड्डा और राजनाथ को महाकुंभ का आमंत्रण