समरनीति न्यूज, कानपुर : महोबा स्टेशन से चली खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन की एक बोगी में चिंगारी के साथ धुएं का गुब्बार उठा। बोगी में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री कूदकर भागने लगे। मऊरानीपुर स्टेशन पर ट्रेन को रोककर आग बुझाई गई। लगभग 40 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। अधिकारियों ने ट्रेन की पूरी जांच की। इसके बाद रवाना किया गया।
मऊरानीपुर स्टेशन पर ट्रेन को रोककर बुझाई आग
जानकारी के अनुसार खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन महोबा से होते हुए उदयपुर पहुंचती है। आज सुबह यह लगभग 11 बजे महोबा रेलवे स्टेशन से चलकर झांसी के लिए रवाना हुई। बताते हैं कि रास्ते में मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन से करीब दो किमी पहले ट्रेन की एम-टू बोगी से धुआं निकला।
इसके बाद चिंगारियां निकलने लगीं। इसी के साथ धुएं का गुबार उठने लगा। इससे बोगी में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। मऊरानीपुर स्टेशन आने पर ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई तो यात्रियों बोगी से उतकर भागने लगे। चालक ने ट्रेन रोककर विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी।
करीब 40 मिनट खड़ी रही ट्रेन
रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत ही अग्निशमन यंत्रों से बोगी में उठती चिंगारियों पर काबू पा लिया। लगभग 40 मिनट बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। उत्तर-मध्य रेलवे झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार का कहना है कि एक बोगी से धुआं निकलने पर ट्रेन को रोका गया। आग बुझाकर उसे गंतव्य को रवाना किया गया। ट्रेन लगभग 40 मिनट खड़ी रही। कहा कि कोई अन्य ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें : UP : कार में सेक्स रैकेट, एक युवती के साथ 6 युवक आपत्तिजनक हाल में मिले, पुलिस भी हैरान