Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

UP: अंबेडकर-अखिलेश वाले पोस्टर पर यूपी की सियासत गरमाई, BJP-BSP ने बोला हमला

UP: Politics in UP heated up over Ambedkar-Akhilesh poster, BJP-BSP attacked

समरनीति न्यूज, लखनऊ: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के साथ अखिलेश यादव की फोटो को लेकर यूपी की सियासत गरमा गई है। डा. अंबेडकर और अखिलेश यादव के आधे-आधे चेहरे वाले पोस्टर को लेकर बीजेपी ने इसे बाबा साहब का अपमान बताया है। वहीं आज पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन किया है। दूसरी ओर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी विरोध दर्ज कराया है।

बीजेपी का प्रदेशभर में प्रदर्शन-मायावती ने दी चेतावनी

मायावती ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा है कि सपा और कांग्रेस इस बात का ख्याल रखें कि बाबा साहब का अपमान न होने पाए।

UP: Politics in UP heated up over Ambedkar-Akhilesh poster, BJP-BSP attacked

वराना बसपा इन राजनीतिक दलों के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी। दरअसल, लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने एक पोस्टर लगाया गया है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ: यूपी में बसपा का जोरदार प्रदर्शन-मुर्दाबाद के नारे, गृहमंत्री शाह के इस्तीफे की मांग

इसमें आधी तस्वीर बाबा साहब की है और आधी अखिलेश यादव की। बस इसी पोस्टर को लेकर यूपी की सियासत में बवाल मचा है। इस पोस्टर की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री असीम अरुण, राज्यसभा सदस्य बृजलाल, बीजेपी विधायक मीनाक्षी सिंह आदि नेताओं ने घोर निंदा की है।

रायबरेली में राहुल गांधी, सोलर प्लांट का उद्घाटन-नेता जी की प्रतिमा का अनावरण, आज अमेठी..