समरनीति न्यूज, बांदा: गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री की अचानक सीने में दर्द के बाद मौत हो गई। माना जा रहा है कि यात्री को हार्ट अटैक आया है। यात्री अपने परिवार के साथ एसी-3 के कोच में सवार था। बांदा जीआरपी ने जानकारी होने पर शव का पोस्टमार्टम कराया है। यात्री छत्तीसगढ़ का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बीरतारा के जगहू साहू (42) अपनी पत्नी कुमार साहू व अन्य परिजनों के साथ लखनऊ से घर जा रहे थे। परिजनों का कहना है कि बीते दो-चार दिन से उनकी तबीयत खराब थी।
रास्ते में उनके सीने में तेज दर्द उठा। तबीयत बिगड़ने के कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। ट्रेन के बांदा स्टेशन पर रुकते ही जीआरपी को जानकारी दी गई। इसके बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के बहनोई संतराम का कहना है कि दो दिन से जगहू बीमार थे।
ये भी पढ़ें: बांदा UP: हैवान बना छोटा भाई और पिता, जमीन के लिए बड़े को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला
अयोध्या में विस्फोट, पांच लोगों की मौत और कई घायल, मकान धराशाई
बांदा में मंत्री संजय निषाद ने मायावती की तारीफ में पढ़ें कसीदे..बसपा की रैली को बताया रैला
बांदा में छात्राओं ने संभाली DM-ADM की कुर्सियां-जनसुनवाई भी की