Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

Banda News : बांदा में इन 6 ब्लाक प्रमुखों के अधिकार आज रात से होंगे सीज, बाकी 2 के..

UP Panchayat Chunaav-2021 , Banda 6 block chief' rights will be seized from tonight

समरनीति न्यूज, बांदा : प्रदेश के कई जिलों में आज से त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर ब्लाक प्रमुखों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। आधी रात से ब्लाक प्रमुखों के अधिकारी सीज हो जाएंगे। इसी क्रम में अगर बांदा जिले की बात करें तो कुल 8 ब्लाकों के ब्लाक प्रमुखों में से 6 के अधिकारी आज रात से सीज हो रहे हैं। वहीं दो ब्लाक प्रमुख ऐसे हैं जिनके कार्यकाल 18 मई तक रहेंगे।

बबेरू-जसपुरा के प्रमुख 18 मई तक करेंगे कार्य

दरअसल, बांदा के नरैनी, बड़ोखबर, कमासिन, बिसंडा, महुआ और तिंदवारी समेत छह ब्लाकों के प्रमुखों का कार्यकाल आज रात पूरा हो रहा है। इसलिए इनके ब्लाक प्रमुखों के अधिकार आज आधी रात से सीज हो जाएंगे। वहीं दो ब्लाक, बबेरू और जसपुरा के प्रमुखों का कार्यकाल 18 मई को पूरा होगा। ये अपने पदों पर बने रहेंगे। बाकी जिन 6 ब्लाकों के प्रमुखों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, वहां आज रात से प्रशासन के तौर पर प्रशासनिक अधिकारी जिम्मेदारी संभाल लेंगे।

ये भी पढ़ें : Update Big News- बदलेगी आरक्षण सूची, यूपी पंचायत चुनाव पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला 

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा की बड़ी खबर सबसे पहले ! कानपुर से जिंदा लौटी बांदा की नदी में मृत मिली महिला, पोस्टमार्ट में हुई थी हत्या की पुष्टि