Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP: दामाद संग भागी सास का थाने में सरेंडर बोली-अब यही पति-इन्हीं के साथ बिताऊंगी जिंदगी

UP: Mother-in-law who eloped with son-in-law surrenders at dado police station in Aligarh

समरनीति न्यूज, लखनऊ: अलीगढ़ में होने वाले दामाद के साथ प्यार में दीवानी होकर भागी सास ने आज थाने में सरेंडर कर दिया। उसके साथ उसका प्रेमी यानी होने वाला दामाद भी थाने पहुंचा। दोनों ने कहा कि वे अपनी मर्जी से थाने आए हैं। बताते चलें कि बीते करीब 10 दिन से सास और दामाद की यह लव स्टोरी काफी सुर्खियों में छाई रही है।

दादों थाने में दोनों ने किया सरेंडर

महिला के पति ने पत्नी के खिलाफ घर से जेवर-नगदी लेकर दामाद के साथ भागने की रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस दोनों की कई राज्यों में तलाश कर रही थी।

UP: Mother-in-law who eloped with son-in-law surrenders at dado police station in Aligarh

आज बुधवार को अचानक दोनों अलीगढ़ के दादों थाने पहुंचे। वहां पूरे मामले की पुलिस को जानकारी दी। खास बात यह है कि आज ही के दिन 16 अप्रैल को महिला की

6 अप्रैल को दोनों हुए थे फरार

बेटी की इस युवक से होने वाली थी। मगर इससे पहले ही सास और दामाद का प्यार परवान चढ़ा और जज्बात पूरी तरह बदल गए। फिर दोनों रफूचक्कर हो गए।

UP: Mother-in-law who eloped with son-in-law surrenders at dado police station in Aligarh

जानकारी के अनुसार, मडराक थाना क्षेत्र के मोहनपुरा से एक होने वाला दामाद अपनी सास को लेकर फुर्र हो गया था। 6 अप्रैल से दोनों फरार थे। दोनों के परिवार उनकी तलाश कर रहे थे। पुलिस भी तलाश में जुटी थी।

कई दिनों से सुर्खियों में मामला

बताते हैं कि आज दोनों दादों थाने में दोपहर करीब 2 बजे के आसपास पहुंचे। दादों पुलिस ने मडराक थाना पुलिस से संपर्क कर दोनों को सौंपने की तैयारी की। पुलिस की पूछताछ में

UP: Mother-in-law who eloped with son-in-law surrenders at dado police station in Aligarh

महिला (सास) का कहना था कि उसका पति शराब पीकर आए दिन बुरी तरह से मारता-पीटता था। उसने पति को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। साथ ही कहा कि अब वह पूरा जीवन राहुल के साथ ही गुजारना चाहती हैं।

आज 16 को होनी थी बेटी के साथ शादी

महिला ने बताया कि बेटी की शादी राहुल से तय हुई थी। राहुल का फोन आता था तो वह भी बात करती थीं। इस बात पर बेटी भी तरह-तरह के आरोप लगाया करती थी। पति भी गाली-गलौज

UP: Mother-in-law who eloped with son-in-law surrenders at dado police station in Aligarh

करने लगा था। ताने भी मारा करता था। इससे तंग आकर दोनों ने भागने का फैसला किया। हालांकि, जेवर-नगदी लेकर जाने की बात से साफ इंकार किया। उधर, महिला के प्रेमी राहुल ने पुलिस को बताया कि अलीगढ़ से चलकर कासगंज गए थे।

युवक संग रहने पर अड़ी महिला

फिर वहां से बरेली पहुंचे। बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर भी पहुंचे। दो दिन पहले वहां मोबाइल खोल कर देखा। पता चला कि सोशल मीडिया पर उनकी खूब सारी फोटो और खबरें हैं।

युवक भी छोड़ने को तैयार नहीं

यह सब देखकर वापस लौटे। यह भी बताया कि वे लोग नेपाल भी पहुंचे थे। अब पुलिस दोनों मामले में कार्रवाई कर रही है। वहीं महिला अपने होने वाले दामाद के साथ रहने की जिद्द पर अड़ी है। वहीं युवक भी उसे हर हाल में साथ रखने की बात कह रहा है।

ये भी पढ़ें: दिल तो पागल है..बेटे की होने वाली सास को लेकर पिता रफूचक्कर   

UP: 3 बच्चों की मां ने इंटर के छात्र से की शादी, धर्म बदलकर शबनम से बनी शिवानी