समरनीति न्यूज, लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे की विधायकी बहाल हो गई है। अब्बास मऊ से सुभासपा के विधायक हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में प्रमुख सचिव विधानसभा ने विधायकी बहाल के आदेश जारी किया है।
31 मई को हुई थी 2 साल की सजा-हाईकोर्ट से मिली राहत
बताते चलें कि बीती 31 मई को हेट स्पीच के मुकदमे में अब्बास को दो साल की सजा हुई थी। इसके बाद अब्बास की विधायकी रद्द हो गई थी। निचली अदालत के फैसले को विधायक ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट से अब्बास को राहत मिल गई है।
संबंधित खबर भी पढ़ें: अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म: सीट रिक्त घोषित-छुट्टी के दिन खुला सचिवालय
अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म: सीट रिक्त घोषित-छुट्टी के दिन खुला सचिवालय