समरनीति न्यूज, लखनऊ: भाजपा नेता अपर्णा यादव की मां अंबी बिष्ट के खिलाफ जमीन घोटाले मामले में मुकदमा हुआ है। राजधानी लखनऊ में अंबी विष्ट व एलडीए के पूर्व पांच कर्मियों के खिलाफ विजिलेंस ने भूखंड आवंटन घोटाले में मुकदमा कराया है। बताते हैं कि यह कार्रवाई विजिलेंस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में की है।
घोटाले के समय एलडीए में बड़े पद पर थीं अंबी बिष्ट
जानकारी के अनुसार, विजिलेंस को जानकीपुरम जमीन घोटाले को अंजाम देने में अंबी बिष्ट की भूमिका के प्रमाण मिले हैं। इसके बाद शासन के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। बताते चलें कि अंबी बिष्ट जमीन घोटाले के समय एलडीए में बड़े पद पर तैनात थीं। वह मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा की मां हैं। कई साल तक बिना पद भाजपा में काम करने वाली अपर्णा इस समय महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं।
ये भी पढ़ें: यूपी की ब्यूरोक्रेसी में टॉप लेवल बदलाव, मुख्य सचिव के सभी विभाग हटे-14 IAS के विभाग बदले
यूपी की ब्यूरोक्रेसी में टॉप लेवल बदलाव, मुख्य सचिव के सभी विभाग हटे-14 IAS के विभाग बदले
बांदा: प्रेमिका की मौत का बदला लेने के लिए हैवान बना युवक-85 साल की वृद्धा को मार डाला
बांदा रेलवे स्टेशन पर रेल अधिकारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा-पेट्रोल भरे वैगन से निकला धुआं..
16 IPS अफसरों के तबादले, इन जिलों के SP बदले…पढ़ें पूरी लिस्ट
UP में 16 IAS के तबादले, लखनऊ आयुक्त डॉ. रोशन जैकब अब सचिव बनीं..पढ़ें पूरी ट्रांसफर लिस्ट..