Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

UP : योगी सरकार का अहम फैसला, सड़क किनारे से हटेंगे सभी धार्मिक स्थल

cm yogi on vidio confresnsing

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार सार्वजनिक स्थलों और सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए सभी धार्मिक स्थलों को हटाएगी। सरकार की ओर से गृह विभाग ने इस संबंध में प्रदेश के सभी आयुक्तों और जिलाधिकारियों को आदेश दे दिए हैं। इतना ही नहीं इन आदेशों में यह भी कहा गया है कि अतिक्रमण हटाने की तय समय सीमा हो। हटाने के बाद शासन को इसकी जानकारी भी दी जाए।

सभी आयुक्तों-जिलाधिकारियों को भेजे निर्देश

दरअसल, यूपी सरकार ने यह कदम हाई कोर्ट के आदेशों के क्रम में उठाया है। अब सरकार ने राजमार्गों से लेकर आम सड़कों और गलियों में बने धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि अगर कोई भी निर्माण एक जनवरी 2011 या उसके बाद कराया गया है तो उसे तुरंत हटवाया जाए। इसके साथ ही अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि कार्रवाई करने के बाद इसकी रिपोर्ट शासन को तय समय में भेजें। बताते चलें कि बड़ी संख्या में कुछ लोग अतिक्रमण करने के लिए सड़कों के किनारे धार्मिक संरचना खड़ी कर देते हैं। सरकार की यह कार्रवाई ऐसे लोगों के लिए सख्त कदम साबित होगी।

ये भी पढ़ें : बांदा में CM योगी की अफसरों को दो टूक, माफियाओं-अवैध खनन पर कसें लगाम