
समरनीति न्यूज, लखनऊ: नोएडा की महिला सिंगर जिसकी आवाज के लोग दीवाने हैं। उसका मैनपुरी के करहल क्षेत्र के रहने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। महीनों महिला सिंगर से संबंध बनाता रहा। प्रेगनेंट होने पर गर्भपात करा दिया। महिला सिंगर ने मामले की शिकायत पर्यटन मंत्री से की। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और आरोपी को गिरफ्तार किया।
दोस्ती से प्यार तक पहुंची बात और फिर धोखा..
जानकारी के अनुसार नगला खुशाल का रहने वाले युवक की मूलरूप से कासगंज की रहने वाली युवती से जान-पहचान हो गई। युवती गायिका है और वर्तमान में नोएडा में रहती है। पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि 3 साल से वह नोएडा में किराए के मकान में रह रही थी। इसी बीच मोबाइल कंपनी में काम करने वाले
युवक के अलावा और भी लोग मामले में आरोपी
शिवम नाम के युवक से उसकी दोस्ती हो गई। फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। शिवम ने शादी का झांसा देकर कई बार युवती से शारीरिक संबंध बनाए। वह आए दिन मनमानी करता रहा। वर्ष 2022 में शिवम
ये भी पढ़ें: बालीवुडः डायरेक्टर साजिद खान पर तीन महिलाओं ने लगाए यौन शोषण के आरोप, कहा- प्राइवेट पार्ट छूने को कहता था !
संविदाकर्मी के तौर पर मैनपुरी जाकर एक बैंक में काम करने लगा। लेकिन युवती और उसका मिलना-जुलना जारी हा। इसी बीच वह गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उससे
पुलिस से शिकायत पर शादी का दिलाया भरोसा
गर्भपात कराने को कहा। मैनपुरी स्थित एक निजी अस्पताल उसका गर्भपात कराया गया। उसने पुलिस से शिकायत की। पीड़िता का कहना है कि आरोपी और उसके परिजनों ने दिसंबर 2024 तक शादी कराने का वादा किया। गर्भपात के 15 दिन तक अपने घर पर भी रखा। अब आरोपी शादी से मुकर गया है। पीड़िता का कहना है कि फोन पर धमकियां भी दे रहा है।
पर्यटनमंत्री के निर्देशों पर एक्शन में आई पुलिस
पीड़िता ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से शिकायत की है। शिकायत पर मंत्री ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार (प्रथम) का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: UP: ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट-सुरक्षा बढ़ी