Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

एक मोहब्बत ऐसी भी..! बेटे की सास को ले भागा पिता, धरी रह गईं शादी की तैयारियां

Father runs away with son's future mother-in-law in UP

समरनीति न्यूज, लखनऊ : कहते हैं प्यार अंधा होता है, जात-पात, उम्र और कुछ नहीं देखता…। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के गंजडुंडवारा में यह बात लगभग सच साबित हुई है। एक व्यक्ति अपने बेटे की होने वाली सास से दिल लगा बैठा। बेटे-बेटी की शादी की तैयारियों को लेकर दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत का सिलसिला ऐसा चला कि मोहब्बत परवान चढ़ गई। दोनों का मिलन इतना आसान नहीं था। इसलिए कांड कर डाला।

समधन के 6 और समधी के 10 बच्चे पहले से..

पिता अपने बेटे की होने वाली सास को भगा ले गया। अब लड़की और लड़के पक्ष के लोग दोनों को तलाश रहे हैं। मामले में रिपोर्ट भी दर्ज हुई है। जानकारी के अनुसार गंजडुंडवारा कस्बे में दो माह पहले दो परिवारों ने अपने बेटे-बेटी की शादी आपस तय की थी। लड़की के पिता का कहना है कि

ये भी पढ़ें : UP : महिला SDM को धमकी, दबंग की तलाश में पुलिस, अखिलेश यादव ने कही यह बात..

उनकी बेटी का रिश्ता आरोपी शकील के बेटे से तय हुआ था। रिश्ता होने के बाद उनकी पत्नी और आरोपी के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी। फिर शादी से पहले आरोपी उनकी पत्नी को अगवा करके ले गया है। हालांकि, गायब हुई महिला के 6 बच्चे हैं। वहीं आरोपी व्यक्ति 10 बच्चों का बाप है। पीड़ित पति का कहना है कि उन्होंने पत्नी की काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नही चला। गंजडुंडवारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। गंजडुंडवारा कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दोनों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें : यूपी में 10 IPS के तबादले, जालौन-बिजनौर समेत कई SP बदले