Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी चुनाव 2022 : पीली साड़ी वाली अफसर रीना द्विवेदी का नया अवतार, देखिए फोटोज..

पोलिंग आफिसर रीना द्विवेदी।

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में विधानसभा चुनाव 2017 और लोकसभा चुनाव 2019 में पीली साड़ी में चुनावी ड्यूटी के दौरान आकर्षक फोटोज वायरल होने पर अचानक सनसनी बनीं रीना द्विवेदी फिर नए अवतार में नजर आई हैं। अब यूपी चुनाव 2022 में रीना द्विवेदी आज बुद्धवार को लखनऊ में मोहनलालगंज में चुनाव ड्यूटी की डिटेल्स लेती नजर आईं। उनको देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ सी नजर आई। कई सुरक्षाकर्मी और मतदान कर्मी इसमें आगे दिखाई दिए।

UP Elections 2022 : Yellow sari officer Reena Dwivedi now seen in this new avatar in Lucknow

दरअसल, लखनऊ में लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में क्लर्क के तौर पर तैनात रीना द्विवेदी की चुनाव ड्यूटी मोहनलालगंज में लगी है। मंगलवार को ड्यूटी पर जाने से पहले वह ब्लैक स्लीवलेस टाप और ऑफ व्हाइट ट्राउजर पहने हुए नजर आईं।

UP Elections 2022 : Yellow sari officer Reena Dwivedi now seen in this new avatar in Lucknow

खास बात यह रही कि रीना द्विवेदी के नए गेटअप को देखने के लिए वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। चुनाव ड्यूटी पर आए मतदान कर्मी और सुरक्षा कर्मी उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए।

ये भी पढ़ें : UP : पुलिस ने हाई प्रोफाइल महिला गैंगस्टर को पकड़ा, सेक्स रैकेट और बड़े होटलों में एस्कार्ट सर्विस देना था काम

उधर, रीना ने इस मौके पर कहा कि उनका मकसद इस बार भी ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने का होगा। वह लोगों को जागरूक करने की पूरी कोशिश करेंगी।

UP Elections 2022 : Yellow sari officer Reena Dwivedi now seen in this new avatar in Lucknow

गेटअप चेंज के सवाल पर दिया ये जवाब

खुद का गेटअप बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह बदलते फैशन को फालो करती रहती हैं। उनको हर समय अपडेट रहना पसंद है। इसी वजह से उनका गेटअप बदला हुआ है। वह गेटअप चेंज करती रहती हैं।

UP Elections 2022 : Yellow sari officer Reena Dwivedi now seen in this new avatar in Lucknow

बताते चलें कि चुनाव ड्यूटी के समय ‘पीली साड़ी वाली’ महिला अफसर के नाम से फेमस हुईं रीना की ड्यूटी इस बार मोहनलालगंज के बूथ में लगी है। उनको देखने और साथ में सेल्फी लेने के लिए लोग काफी उत्सुक नजर आए।

UP Elections 2022 : Yellow sari officer Reena Dwivedi now seen in this new avatar in Lucknow

2019 के लोकसभा चुनाव में नगराम और 2017 में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में उनकी ड्यूटी लगी थी। बताते चलें कि रीना के पति संजय द्विवेदी का साल 2013 में बीमारी से निधन हो चुका है। वह पीडब्ल्यूडी विभाग में सीनियर सहायक के पद पर तैनात थे।

ये भी पढ़ें : पीली साड़ी में सोशल मीडिया पर वायरल फोटो को लेकर महिला पोलिंग अफसर ने कहीं ये बातें..