
समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को यूपी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई। सरकार ने सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेज के शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर खास फैसला लिया है। शिक्षक अब 5 वर्ष की न्यूनतम सेवा की जगह सिर्फ 3 साल बाद ही अपना तबादला करा सकेंगे। बैठक में दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्या, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य मंत्री मौजूद रहे।
27 अन्य महत्वपूर्ण फैसलों पर भी मुहर
इस बैठक में 27 अन्य महत्वपूर्ण फैसलों पर भी मोहर लगी है। कैबिनेट की बैठक में पशु चिकित्सा के क्षेत्र में पैरावेट के लिए डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की नीति को भी मंजूरी मिल गई है। प्रदेश सरकार ने नई
शीरा नीति को मंजूरी दी है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया है। पिछली बार की तरह देसी मदिरा के लिए 19% शीरा उपलब्ध कराया जाएगा। चीनी मिलों को 20 रुपए कुंतल विनियामक शुल्क देना होगा। इतना ही नहीं लघु उद्योगों को भी शीरा मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण फैसलों पर भी कैबिनेट की मुहर लगी।
ये भी पढ़ें : यूपी : कांग्रेस ने लड़की के साथ अश्लील वीडियो वाले जिलाध्यक्ष को हटाया, मां ने लिखाया मुकदमा
