समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी के मेरठ के शामिल क्षेत्र में देर रात बड़ा एनकाउंटर हुआ है। इसमें मुस्तफा गैंग का 1 लाख का ईनामी बदमाश अरशद समेत 4 बदमाश ढेर हो गए। वहीं इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में गुरुग्राम रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात झिंझाना के उदपुर गांव के जंगल में एसटीएफ और बदमाशों का सामना हो गया।
इंस्पेक्टर को भी लगी गोली, गुरुग्राम रेफर
दोनों ओर से चलीं गोलियों से पूरा इलाका गूंज उठा। एसटीएफ की सटीक कार्रवाई में मुस्तफा गैंग का एक लाख का इनामी अरशद और उसके तीन साथी ढेर हो गए। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बदमाशों की गोली से इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में गुरुग्राम रेफर किया गया है।
1 लाख के ईनामी मुकीम-मुस्तफा भी ढेर
बताते हैं कि गोपनीय सूचना के बाद उदपुर के ईंट भट्ठे के पास ब्रेजा कार सवार बदमाशों को एसटीएफ ने रोकने की कोशिश की। कार सवारों ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई
ये भी पढ़ें: UP: फिर घर में गांजा उगाते दो गिरफ्तार, SP का पुलिस टीम को 25 हजार ईनाम
भी की गई। सहरानपुर के गंगोह के 1 लाख के ईनामी मुकीम और मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग का सदस्य अरशद गोली लगने से मौके पर ही मारा गया।
पैरोल पर छूटा सोनीपत का मंजीत भी..
बताया जाता है कि अरशद का साथी सोनीपत का मंजीत और हरियाणा के मधुबन का सतीश तथा एक अन्य बदमाश भी गोली से घायल हुए। बाद में तीनों की भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही डीआईजी अजय साहनी, एसपी शामली रामसेवक गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बताते हैं कि बदमाशों के पास से पिस्टल, तमंचे भी बरामद हुए हैं।
इंस्पेक्टर का गुरुग्राम में चल रहा इलाज
बदमाशों की गोली से घायल इंस्पेक्टर का गुरुग्राम में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सोनीपत के मनजीत को किसी मामले में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। वह पैरोल पर छूटकर जेल से बाहर आया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बाहर आकर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था। वहीं मारे गए अरशद पर लूट, हत्या और अन्य मामलों के 17 आपराधिक मामले दर्ज थे।
ये भी पढ़ें: लखनऊ में डबल एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोलियां-चार गिरफ्तार