Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

आज से शुरू यूपी विधानसभा का मानसून सत्र

Voting on 13 MLC seats in UP on this day, their tenure is completing

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र 29 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 29 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त तक पांच दिन चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। विधान सभा अध्यक्ष की ओर से इसका पूरा कार्यक्रम जारी किया गया है। 29 को सदन में औपचारिक कार्य, यथा अध्यादेशों, अधिसूचनाओं तथा नियम आदि को सदन के पटल पर रखा जाएगा।

UP assembly session will start from 29th July

ये भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- ‘लगा के आग बहारों की, बात करते हैं….’, अखिलेश यादव के बयान का ऐसे दिया जवाब..

ये भी पढ़ें : यूपी में 5 IAS और कई PCS के तबादले, कानपुर-फिरोजाबाद के CDO बदले..