अनुराग, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने रविवार को 8 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें 3 जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा को हटा दिया गया है। उन्हें ईओडब्ल्यू भेज दिया गया है।
श्रद्धा नरेंद्र पांडे बनी SP कानपुर देहात-नरेंद्र प्रताप SP शामली
इसी तरह शामली के पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम को हटाकर पीटीसी मुरादाबाद बनाया गया है। श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक घनश्याम भी हटाया गया है। उन्हें पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान बना दिया गया है।
IPS राहुल भाटी को बनाया गया श्रावस्ती का पुलिस अधीक्षक
सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस राहुल भाटी को श्रावस्ती का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। नरेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक बागपत के पद से हटाकर शामली का एसपी बना दिया गया है।
यहां पढ़ें पूरी तबादला सूची
ये भी पढ़ें: यूपी में 4 IPS के तबादले, गाजियाबाद के अपर पुलिस आयुक्त बने केशव चौधरी
ये भी पढ़ें: यूपी में 5 IPS अधिकारियों के तबादले, एमके बशाल DG होमगार्ड बने
बड़ी खबर: संभल दंगों की 450 पन्नों की रिपोर्ट आयोग ने सीएम योगी को सौंपी
अफसरशाही! लखनऊ में नायब तहसीलदार ने किसान को मारा थप्पड़-कान से खून बहा, हालत गंभीर
लखनऊ: संबोधन देते-देते गिरे पूर्व मुख्य सचिव डॉ. शंभुनाथ का निधन
7वीं की छात्रा से बोला शिक्षक, ओयो होटल चलेगी.., मिला कभी न भूलने वाला सबक