Saturday, January 31सही समय पर सच्ची खबर...

UP: देर रात 6 PCS के तबादले, कानपुर-गोरखपुर और हमीरपुर में नए अधिकारी

UP : Reshuffle in education department, transfer of BSAs of 4 districts including Lucknow

सुभाष शुक्ला, लखनऊ: यूपी में गुरुवार देर रात 6 पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। राकेश कुमार नगर मजिस्ट्रेट मथुरा को एडीएम हमीरपुर बनाया गया है।

देर रात चली तबादला एक्सप्रेस

वहीं गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात अनूप कुमार मिश्रा को नगर मजिस्ट्रेट मथुरा के पद पर नियुक्त किया गया है। कानपुर नगर के एडीएम न्यायिक राजेश कुमार को वहीं एडीएम नागरिक आपूर्ति बना दिया गया है।

ये भी पढ़ें: यूपी में अब CM Yogi के सपोर्ट में GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह का इस्तीफा

प्रतीक्षारत महेश प्रकाश एडीएम न्यायिक कानपुर नगर बनाए गए हैं। रिंकी जायसवाल मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) गोंडा व अजय कुमार एसडीएम कानपुर विकास प्राधिकरण से अपर नगर आयुक्त नगर निगम फिरोजाबाद बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: यूपी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर में 4 घंटे में तीन जगहें चलीं गोलियां-एक हत्यारोपी ढेर-दो घायल 

‘अब सब ठीक’.. अपर्णा यादव को तलाक पर प्रतीक का यू-टर्न

यूपी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर में 4 घंटे में तीन जगहें चलीं गोलियां-एक हत्यारोपी ढेर-दो घायल

UP: बरेली सिटी मजिस्ट्रेट का इस्तीफा-UGC बिल व शंकराचार्य के साथ घटना का विरोध

यूपी में अब CM Yogi के सपोर्ट में GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह का इस्तीफा

बांदा: भाई-बहन सुसाइड से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, ये बातें आ रहीं सामने..