Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

UP : बांदा में नहर में डूबे 3 छात्र, एक की मौत-दो को बचाया..

UP : 3 students who went to take bath in canal in Banda drowned

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में नहर में नहाने गए 3 छात्र गहरे पानी में डूब गए। आसपास नहा रहे लोगों ने दो छात्रों को किसी तरह बचा लिया। एक छात्र की डूबकर मौत हो गई। परिवार में घटना से कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले के रहने वाले आदित्य साहू (15) पुत्र चुनुवाद घर के पास स्थित विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ता था।

बारिश से बढ़ा हुआ था नहर का पानी

रविवार दोपहर वह अपने साथी छात्र अंशु (15) और यश (16) के साथ रेलवे लाइन किनारे स्थित नहर में नहाने गया था। बारिश के कारण नहर में पानी अधिक था। नहाते समय तीनों छात्र गहरे पानी में डूब गए। लोगों ने अंशु और यश को किसी तरह

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा नवाब टैंक में मिला युवक रवि का शव, छानबीन में जुटी पुलिस  

बाहर निकाल लिया। आदित्य लापता हो गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर खोजबीन कराई। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद किया। मृतक के पिता का कहना है कि आदित्य दो भाइयों में बड़ा था।

ये भी पढ़ें : ध्यान दें ! बांदा-कानपुर रूट की सभी ट्रेनें 4 दिन के लिए रद्द, पढ़ें वजह..